who written hanuman chalisa (हनुमान चालीसा किसने लिखी है ) hanuman chalisa author

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हनुमान चालीसा को गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है | जो की स्वयं एक बहुत बड़े राम भक्त थे और वो प्रभु श्री राम से मिलना चाहते थे | who written hanuman chalisa (हनुमान चालीसा किसने लिखी है )

Who Written Hanuman Chalisa

who written hanuman chalisa (हनुमान चालीसा किसने लिखी है ) hanuman chalisa author
hanuman chalisa:who written hanuman chalisa(कौन है हनुमान चालीसा के रचयिता )

Hanuman chalisa: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हनुमान चालीसा  एक बहुत ही पावरफुल मंत्र है जिसके जाप से हम सभी के अंदर  एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है |  लेकिन सोचने वाली बात ये है की इस चालीसा को लिखी किसने है  who written hanuman chalisa ( हनुमान चालीसा किसने लिखी है ) | तो हम आपको इस पोस्ट मै बताते है आखिर किसने इस पावरफुल मंत्र को लिखा है | who written hanuman chalisa (हनुमान चालीसा किसने लिखी है ) hanuman chalisa author.

हनुमान चालीसा को गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है | जो की स्वयं एक बहुत बड़े राम भक्त और एक उपन्यासकार थे और वो प्रभु श्री राम से मिलना चाहते थे | लेकिन उन्हें श्री राम से हनुमान ही मिला सकते थे इसलिए हनुमान जी को खुश  लिए उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना की थी |

हनुमान चालीसा का पाठ करने के फायदे |

1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी भक्त के मन की मुराद पूरी करते हैं।

2. यदि कोई आर्थिक संकट में हो तो रोजाना या फिर कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी प्रसन्न होकर आर्थिक संकट दूर करेंगे।

3. जब भी रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने जा प्रण करें, तो शुरुआत मंगलवार के दिन से ही करें। मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है और इसदिन से हनुमान चालीसा करने से उसे पूर्ण करने के लिए सफलता भी मिलती है।

4. यदि आपको कोई अनजाना भय सताए या फिर शत्रुओं की ताकत बढ़ती हुई दिखाई दे तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमत कृपा से आपको बल की प्राप्ति होगी और जीवन का हर ऐसा संकट अपने आप ही दूर हो जाएगा।

5. जिन लोगों को रात को सही से नींद नहीं आती, भयानक स्वप्न भी सताते हैं। उन्हें रात सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमाना जी की कृपा से भय दूर होगा और मन को शांति मिलेगी। कुछ ही दिनों में अच्छी नींद भी आने लगेगी।

6. विद्यार्थी यदि हनुमान चालीसा का पाठ करें तो उन्हें शिक्षा में सफलता पाने में मदद मिलती है। हनुमान चालीसा का पाठ मन और दिमाग को शांत करेक एकाग्रता बढ़ाता है, जो कि हर विद्यार्थी के लिए बेहद जरूरी है।who written hanuman chalisa

who written hanuman chalisa (हनुमान चालीसा किसने लिखी है ) hanuman chalisa author.

हनुमान चालीसा से जुड़े अन्य तथ्य

ऐसा माना जाता है कि तुलसीदासजी को भगवान श्रीराम और हनुमानजी ने दर्शन दिए थे। जब तुलसीदास जी तीर्थ यात्रा पर काशी गए तो राम नाम जप करते रहे। इसके बाद हनुमानजी ने उन्हें दर्शन दिए। इसके बाद उन्होंने हनुमानजी से भगवान राम के दर्शन की प्रार्थना की। हनुमान जी ने बताया कि चित्रकूट में श्रीराम मिलेंगे। इसके बाद मौनी अमावस्या पर्व पर तुलसीदास जी को चित्रकूट में भगवान राम के दर्शन हुए।who written hanuman chalisa .

डिस्क्लेमर-

”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्स माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.

Who Written Hanuman Chalisa

The Hanuman Chalisa, a devotional hymn dedicated to Lord Hanuman, was composed by the Indian poet-saint Tulsidas. Tulsidas lived during the 16th century and is renowned for his significant contributions to Hindu literature, including the epic poem “Ramcharitmanas.” The Hanuman Chalisa is a part of his larger work and is composed in Awadhi, a dialect of Hindi. It consists of 40 verses (chalisa), praising the virtues, exploits, and devotion of Lord Hanuman.

Leave a Comment